पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के साइन गांव स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को पल्सर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने नोजलमैन की कनपटी पर पिस्टल सटाकर 50 हजार रुपये से अधिक की राशि लूट ली. तीन बजे के आसपास घटी इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर पंप पर पहुंचे. सभी अपराधियों ने मास्क पहन रखा था. बाइक रुकते ही तीनों अपराधियों में से दो युवकों ने नोजलमैन पर पिस्टल तान दी. अचानक हुए इस वारदात से पंप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
नोजलमैन पवन शाही ने बताया कि अपराधियों ने नजदीक से ही कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और नकदी वाला बैग हवाले करने की धमकी दी. मजबूरन उन्होंने बैग अपराधियों के हवाले कर दिया. इसी बीच, दूसरे नोजल मैन विभेष कुमार को भी अपराधियों ने इसी तरह हथियार के बल पर दबोच लिया और उसकी पास मौजूद राशि भी लूट ली.साइन बाजार की ओर फरार हुए तीनों लुटेरे
लूट कर भागते समय अपराधियों ने पंप परिसर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से जमीन पर एक फायर भी किया. गोली की आवाज सुनते ही पंप के आसपास अफरातफरी मच गयी. अपराधी पल्सर बाइक पर सवार होकर साइन बाजार की ओर फरार हो गए. सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई. पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें तीनों नकाबपोश अपराधी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मौके से एक खोखा जब्त किया है.
सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने बताया कि अपराधियों ने पेट्रोल और डीजल बिक्री की करीब 50 हजार रुपए की राशि लूटी है. इन्होंने कहा कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

