25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर अड्डा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को पीएमसीएच में मौत हो गयी

भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर अड्डा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव निवासी सूरज राम के रूप में हुई. शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं लोग आक्रोशित होकर शव को एनएच 22 पर अड्डा चौक के समीप रखकर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि गुरुवार की शाम पति सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान सड़क के पश्चिमी लेन में तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार ठाेकर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel