22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गंगा का जलस्तर बढ़ने से पुराने टॉल प्लाजा के समीप रह रहे लोग

पिछले चार दिनों से गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से हाजीपुर शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है

हाजीपुर. पिछले चार दिनों से गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से हाजीपुर शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दो फीट से ऊपर पानी के पहुंच जाने से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है. घरों में पानी घुसने के बाद लोग अपने परिवार और मवेशियों को लेकर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के पुराना टोल प्लाजा के समीप जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया शिविर में शरण ले रहे हैं.

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हाजीपुर-कोनहारा घाट बाइपास रोड के दक्षिणी इलाकों के साथ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 43 के सैफपुर, चकजलाल, चकमहमुदपुर चिश्ती पूर्वी और पश्चिमी सहित अन्य इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. बाढ़ प्रभावित लोगों ने बताया कि बसावट के निचले हिस्से में लगभग चार फीट तक आ चुका है. लोगों ने बताया कि तेरसिया दियारा में बाढ़ के पानी के कारण केले की फसल बर्बाद हो गयी है. वहीं दूसरी ओर पशु चारा की भी समस्या उत्पन्न हो रही है.

बाढ़पीड़ितों के लिए गंगाब्रिज थाना के समीप सामुदायिक किचेन की शुरुआत

हाजीपुर. नगर परिषद हाजीपुर क्षेत्र के वार्ड 43, 44 व 45 में आई बाढ़ के पानी से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला प्रसाशन द्वारा गंगा ब्रिज थाना के समीप सामुदायिक किचेन की शुरुआत की गई. सीओ अंजली कुमारी और नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बाढ़पीड़ितों को खाना परोस कर इसकी शुरुआत की.

इस दौरान सभापति ने कहा कि बाढ़ की वजह से सैकड़ों लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. नगर परिषद द्वारा साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फॉगिंग आदि करवाई जा रही है. सीओ अंजली कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये सामुदायिक किचेन में एक हजार लोगों के लिए खाना की व्यवस्था की गई है. संख्या बढ़ी तो और खाना बनेगा.

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, वार्ड पार्षद अभय कुमार, वार्ड पार्षद ज्योत्सना कुमारी, वार्ड पार्षद संध्या रानी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel