हाजीपुर. 24 वीं राज्यस्तरीय अभियंता अजीत कुमार आजाद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को दूसरा मैच पटना एवं हाजीपुर के बीच खेला गया. इसमें पटना की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में हाजीपुर की टीम को 18 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया. इससे पूर्व मैच का शुभारंभ डॉ जेपी सिन्हा के पौत्र इंग्लैड निवासी डॉ राकेश सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित हो रहे मैच का टॉस पटना टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने सभी ओवरों की समाप्ति पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया. अपनी टीम के लिए अभिषेक कुमार ने 49 रन, आदित्य राज ने 27 रन एवं अजय कुमार ने 17 रनों का योगदान किया. हाजीपुर की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजीत कुमार एवं गौतम कुमार ने 2-2 विकेट लिए. 155 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी हाजीपुर की टीम ने सभी ओवरों की समाप्ति पर नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी और यह मैच 18 रनों से हार गयी. अपनी टीम के लिए आर्यन कुमार ने 37 रन, गौतम कुमार ने 25 रन एवं अंकुश कुमार ने 23 रनों का योगदान किया. पटना टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजय कुमार एवं स्वराज ने 2-2 विकेट लिया. सोमवार को बेगूसराय एवं दानापुर के बीच मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

