हाजीपुर. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ ने पूरबिया एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में छापेमारी कर पेंट्रीकार मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पांच बोतल विदेशी शराब, चार केन बियर भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों में विनोद पंडित बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी का रहने वाला है. ये पूरबिया एक्सप्रेस का पेंट्रीकार मैनेजर है, जबकि दूसरा आरोपित राज उर्फ रौशन बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो ट्रेन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर है. हाजीपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एवं इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि डाउन पूरबिया एक्सप्रेस से शराब की एक खेप लायी जा रही है. जैसे ही ट्रेन हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में सघन जांच की शुरू की गयी. इस दौरान पेंट्रीकार से पांच बोतल विदेशी शराब, चार केन बियर बरामद की गयी. मौके से पेंट्रीकार मैैनेजर और असिस्टेंट को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपितों को आरपीएफ थाना लाया गया, जहां दोनों से सख्ती से जब पूछताछ की गयी तो असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि वह देवरिया से शराब लेकर आया था. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है