लालगंज. प्रखंड परिसर स्थित पंचायती राज कार्यालय को गुरुवार को मनरेगा कार्यालय भवन में स्थानांतरित किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख सुधा देवी, बीडीओ किरण कुमारी, सीओ स्मृति सहनी एवं प्रखंड पंचायत पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मालूम हो कि इससे पहले पंचायती राज कार्यालय पुराने जर्जर भवन में संचालति था. पुराना भवन जर्जर होने की स्थिति में छत के टुकड़े बराबर गिरते रहते थे, जिसके कारण कई कार्यरत कर्मचारी घायल होते थे. इसी को देखते हुए विभाग की अनुशंसा के बाद इसे मनरेगा भवन के परिसर में स्थानांतरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया रामप्रवेश सहनी, दिनेश सहनी, लोकनाथ राय, रामराज राय, दीपक कुमार, चंदन कुमार, इंद्रसुमन, धर्मवीर कुमार, सुचिता कुमारी, नूतन कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

