राजापाकर. प्रखंड पंच-सरपंच संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी और प्रतिनिधियों के अब तक के सभी बकाया भुगतान को शत-प्रतिशत जारी करने की मांग की गयी है. साथ ही जिक्र किया गया है कि ग्राम कचहरियों को मिलने वाली पंचम राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित फर्नीचर मद की 50 हजार रुपये की राशि 13 पंचायतों को अब तक नहीं मिली है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2011 से 2016 तक का किराया, भत्ता और कंटिंजेंसी मद का भुगतान भी लंबित है. बताया गया कि ग्राम कचहरी की राशि प्रखंड और अंचल प्रशासन ने अन्य मदों में निकालकर वर्षों पहले खर्च कर दी थी, जिससे ग्राम कचहरियों का कार्य प्रभावित हो रहा है. आवेदन में बताया गया कि पंच-सरपंच संघ के आग्रह पर पूर्व में कुछ बकाया राशि जारी की गयी थी, जिससे सामग्री की खरीद हुई, लेकिन शेष राशि अब भी लंबित है. बीडीओ से अविलंब इसकी समीक्षा कर सभी स्तर के बकायों का शत-प्रतिशत भुगतान करने की मांग की गयी है. ज्ञापन पर पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, प्रखंड अध्यक्ष हरि मंगल राय, अमरनाथ भगत, मोहम्मद रफीक, रीमा कुमारी, सीताब राय, अमरेंद्र कुमार शंकर, लालपति देवी, राजेश कुमार, विनोद राय आदि के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है