हाजीपुर. पंच सरपंच संघ का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी से मिला. इस दौरान शिष्टमंडल ने नियत एवं विशेष भत्ता, विविध खर्च, भवन का किराया आदि भुगतान हेतु मांग पत्र समर्पित किया गया. इसके आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) ने तुरंंत संज्ञान लेते हुए भुगतान प्रक्रिया हेतु अधिसूचना भेजने की बात कही. वहीं, किराया तथा विविध खर्च की राशि का भुगतान अविलंब करने की बात कही गयी. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष निराला ने बताया कि वैशाली जिला सहित सभी 38 जिला के ग्राम कचहरी प्रतिनिधि कर्मियों का बकाया मानदेय नियत एवं विशेष, यात्रा भत्ता, विविध खर्च, भवन का किराया आदि कई वित्तीय वर्ष का बकाया है. वर्तमान में दिसम्बर 2024 से मार्च 2025 तक का पैसा आया हुआ है, पर अधियाचना डिमांड नहीं भेजे जाने के कारण भुगतान लंबित है. इसलिए सभी तरह के बकायों का भुगतान संबंधित खाते में तीन दिनों के अन्दर शासन प्रशासन करना सुनिश्चित करें अन्यथा संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी. शिष्टमंडल का नेतृत्व पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, जिला प्रवक्ता दिलीप पासवान, जिला महासचिव सैयद इकबाल, प्रखंड उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, सरपंच मिथिलेश कुमार, पंच धर्मपाल पटेल कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

