18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामाशीष चौक के समीप ओवरब्रिज की सड़क धंसी, ट्रैफिक बंद

आये दिन पुलों के गिरने की घटना के बीच सोमवार को हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज की सड़क धंस गयी. ओवरब्रिज पर सड़क करीब डेढ़ मीटर की दूरी में टूट कर नीचे गिर गयी. इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर आवागमन को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है.

हाजीपुर. आये दिन पुलों के गिरने की घटना के बीच सोमवार को हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज की सड़क धंस गयी. ओवरब्रिज पर सड़क करीब डेढ़ मीटर की दूरी में टूट कर नीचे गिर गयी. इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर आवागमन को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है. इस घटना के बाद ओवरब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन हाजीपुर-छपरा फोरलेन पर रामाशीष चौक के समीप करीब तीन-चार माह पूर्व इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया था. इस ओवरब्रिज का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है, लेकिन छपरा व सोनपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां गुजरती थीं. सोमवार की दोपहर अचानक करीब डेढ़ मीटर की दूरी में सड़क धंस गयी. इसका प्लास्टर टूट कर ओवरब्रिज के नीचे गिर पड़ा. इसकी वजह से पुल पर लगी सरिया दिखने लगी. सड़क धंसने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने इस पुल पर आवागमन को बंद करा दिया. इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बताया कि ओवरब्रिज की दाेनों छोर पर बैरिकेड लगाकर आवागमन को बंद कर दिया गया है. ओवरब्रिज गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल कहीं निर्माणाधीन पुल धराशायी हो रहे हैं, तो कहीं हाल के दशकों में बना पुल. पुल गिरने की लगातार हो रही घटनाओं से न सिर्फ इनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने मौका भी मिल जा रहा है. बिहार में निर्माणाधीन पुलों के ध्वस्त होने की कड़ी में सोमवार की दोपहर हाजीपुर में रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज की सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. ट्रैफिक पुलिस ने ओवरब्रिज के दोनों छोड़ पर बैरिकेड लगाकर इसे सील कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel