हाजीपुर. डा. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रारंभ डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित व्यक्तियों को विकास योजनाओं के आच्छादान हेतु सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर सभी पंचायतों के सभी अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को आयोजित किया जा रहा है. जिला में उक्त शिविर का आयोजन 30 जुलाई तक होना निर्धारित है. इसी क्रम में शनिवार को जिला के कुल 128 अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में शिविर का आयोजन किया गया. भ्रमण के क्रम में डीएम यशपाल मीणा द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम पंचायत के अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला में लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया एवं लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया. शनिवार को आयोजित शिविर हेतु सरकार की सभी 22 निर्दिष्ट योजनाओं के लिए कुल 5842 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें से 3281 आवेदन निष्पादित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है