7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. परिवारवाद से कोसों दूर रहेगी हमारी पार्टी, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं पर रहेगा ध्यान : तेजप्रताप

महनार प्रखंड के लावापुर महनार नारायण पंचायत स्थित हीरानंद भगत उच्च विद्यालय परिसर में जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने बुधवार को पार्टी प्रत्याशी जय सिंह राठौर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया

महनार. महनार प्रखंड के लावापुर महनार नारायण पंचायत स्थित हीरानंद भगत उच्च विद्यालय परिसर में जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने बुधवार को पार्टी प्रत्याशी जय सिंह राठौर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजप्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी परिवारवाद से कोसों दूर रहेगी और जनता को रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायेगी. इन्होंने कहा कि जय सिंह राठौर युवा और ऊर्जावान उम्मीदवार है. इन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जय सिंह के विधायक बनने पर महनार में आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा तथा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ठोस काम किये जायेंगे. सभा के दौरान एक भावनात्मक क्षण तब आया जब तेज प्रताप यादव के कहने पर जय सिंह राठौर ने एक बच्चे को गोद में उठाकर उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की. प्रत्याशी जय सिंह राठौर ने कहा कि मैं महनार का बेटा हूं. कुर्सी या पद की लालसा में नहीं, बल्कि महनार के विकास और क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं. उन्होंने ब्लैकबोर्ड छाप पर वोट करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन धीरज कुमार ने किया. इस मौके पर मंटू कुमार सिंह, राजकुमार पटेल, विकास झा, उमाशंकर ठाकुर, रंजन दास, भूषण कुमार, पिंटू सिंह, दिवाकर सिंह, राजा दास, रविशंकर कुमार, विकास कुमार, राहुल दास, जनार्दन कुमार, पंकज पासवान, रणजीत साह, रोविन गुप्ता, रासु झा, दिपन महतो, नवीन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel