हाजीपुर. महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. गंगाब्रिज थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सेतु के पश्चिमी लेन पर हादसा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो एक बाइक ट्रक के नीचे दिखी. उसकी के बगल में एक व्यक्ति पड़ा था. उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चांदपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. वहां के स्थानीय चौकीदार को बाइक मालिक के घर भेजा गया है. परिजनों से बातचीत के बाद ही मृतक के पहचान की पुष्टि हो पायेगी. सड़क दुर्घटना के कारण महात्मा गांधी सेतु पर पश्चिमी लेन में कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

