हाजीपुर. हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर रंगीला चौक के समीप बुधवार की शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से ऑटो सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि ऑटो सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप स जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. मृतक महेश भगत भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे. जबकि घायलों में नन्हक महतो और उसकी पत्नी गायत्री देवी सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव की और तीसरा राजू कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर गावं का रहने वाला है. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार महेश भगत भगवान अपने बहन के घर राजापाकर ऑटो से जा रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सवार महेश भगत सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में वृद्ध का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

