पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खेसराही के फकीरचंद चौक के पास शुक्रवार को एक बाइक की ठोकर से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गयी. दुर्घटना के पास लोग उन्हें पातेपुर सीएचसी में ले गये, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने पातेपुर अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लगभग 13 वर्ष पूर्व उनके इकलौते बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह घटना उस समय घटी जब मृतक अपने घर से पातेपुर बाजार जा रहे थे. धक्का मारने के बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा. मृतक की पहचान पातेपुर थाने की खेसराही के रहने वाले 70 वर्षीय सूर्यदेव सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. शव को देख परिजन स्तब्ध रह गये. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. आस-पास के लोग उन्हें ढांढस बंधा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

