हाजीपुर. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब 14 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से आरएन कालेज एवं आईटीआई कॉलेज हरिवशंपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम के निकट मतगणना कक्ष में मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके पूर्व इस कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए सभी दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों, सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा सभी बीडीओ का उनके कार्य और दायित्व के प्रति जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने बुधवार की शाम समाहरणालय सभा कक्ष में संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि 14 नवंबर को होने वाली मतगणना आरएन कॉलेज में लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, महनार विधानसभा एवं हरिवंशपुर आइटीआई कॉलेज में हाजीपुर, राघोपुर एवं पातेपुर विधानसभा का होना तय है. यहां प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी पूरी गंभीरता, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ मतगणना कार्य करेंगे. इन्होंने कहा कि कार्य के प्रति जो गंभीरता मतगणना के प्रारंभ होने के समय सुबह 8:00 बजे हो, वही गंभीरता मतगणना संपन्न होने तक बनी रहे.डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन करें सभी अधिकारी और कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान कोई प्रक्रियागत त्रुटि न रहे. इन्होंने बताया कि 14 नवंबर शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे प्रतिनियुक्त कर्मियों का तृतीय रेंडमाइजेशन होगा. सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को सुबह 5 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच जाना है. प्रवेश पत्र रहने पर ही मतगणना परिसर में प्रवेश मिलेगा. पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, मतगणना सुपरवाइजर,सहायक, माइक्रो आब्जर्वर सभी को प्रवेश कार्ड निर्गत किये गए हैं, जो अलग-अलग कलर में हैं. पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी. मीडिया सेंटर में स्क्रीन पर हर राउंड के बाद ट्रेंड दिखता रहेगा. इन्होंने कहा कि मतदान कर्मी, एजेंट के लिए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माचिस-सिगरेट आदि ले जाना प्रतिबंधित है.
एजेंटों के प्रवेश पर दिया गया निर्देश
ब्रीफिंग में बताया गया कि उम्मीदवारों द्वारा प्राधिकृत गणना अभिकर्ता को मतगणना हॉल में प्रवेश के लिए राजापाकर एवं महनार विस क्षेत्र के प्राधिकृत अभिकर्त्ता आरएन कॉलेज के पूरब साईड के गेट एवं मुख्य द्वार के आगे कैन्टीन के बगल वाले वाले गेट से प्रवेश करेंगे. वहीं लालगंज, वैशाली एवं महुआ विस क्षेत्र के प्राधिकृत अभिकर्ता आरएन कॉलेज के पश्चिम साईड के गेट से प्रवेश करेंगे.मतगणना परिसर तक वाहनों का आवागमन रोकने तथा भीड़ नियंत्रण को लेकर आरएन कॉलेज में चयनित 31 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि वाहनों को रोकने के लिए कई जगहों पर ड्राप गेट बनाये गए है. इसी तरह आईटीआई कालेज के मतगणना परिसर तक चयनित 17 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. जबकि वाहनों को रोकने के लिए कई जगहों पर ड्राप गेट बनाये गए हैं.
कंट्रोल रूम बनाया गया
आरएन कालेज मतगणना केंद्र व आईटीआई कॉलेज परिसर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एवं मतगणना केन्द्र के अंदर तथा बाहर चारों तरफ की बेरिकेडिंग के अंदर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जिसमें तीन पालीवार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधनराम दुलार राम रहेंगे. साथ ही मतगणना परिसर आंतरिक एवं उसके बाहर यातायात व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था के भी वरीय प्रभार में रहेंगे.संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मतगणना में कार्य शैली निष्पक्ष होना चाहिए और यह दिखना भी चाहिये. इन्होंने कहा कि पास चेक कर ही प्रवेश मिलेगा. प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया कर्मियों का प्रवेश आरएन कॉलेज के दक्षिणी द्वार से होगा. मीडिया कर्मियों को उनके लिए निर्गत प्राधिकार पत्र के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा. वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करना है. पुलिस पदाधिकारी ड्रॉप गेट, मतगणना क्षेत्र के आसपास तथा सभी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के लिए लगातार गश्ती करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

