10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ के नौ जवान डीजी इन्सिग्निया अवार्ड से सम्मानित

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया. जीएम छत्रसाल सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया. जीएम ने कहा कि इस वर्ष जनवरी से जुलाई माह तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. इस वर्ष 119 मीलियन टन का माल लदान किया है, जिससे 14 हजार 918 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई, जबकि यात्री यातायात से लगभग 2773 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. इस प्रकार जनवरी से जुलाई माह तक कुल प्रारंभिक आय 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रही. माल ढुलाई की क्षमता और काम की कुशलता बढ़ाने की दिशा में पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे भारतीय रेल में पहली बार छह खाली बॉक्सन रेक 354 वैगन को जोड़कर बनाई गई 4.5 किलोमीटर लंबी ‘रुद्रास्त्र’ नाम की लंबी मालगाड़ी को सफलतापूर्वक चलाया गया, जो अब तक भारतीय रेल की सबसे लंबी मालगाड़ी है. इस अवसर पर जीएम ने रेलवे सुरक्षा बल के नौ जवानों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजी इन्सिग्निया अवार्ड से सम्मानित किया . इसके उपरांत यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ प्रहरी के रूप में चौबीसों घंटे तैनात स्वान दस्ता द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्री सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों से जुड़े कई मनमोहक करतब दिखाए गए. पूर्व मध्य रेल के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुनीता सिंह सहित संगठन की अन्य सदस्याएं भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel