वैशाली. प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाइट ब्लड सर्वे किया जा रहा है. यह सर्वे 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चलाया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी रात के समय घर-घर जाकर लोगों के ब्लड सैंपल लेंगे, जिससे माइक्रो फाइलेरिया की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके. स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा ने जानकारी बताया कि नाइट ब्लड सर्वे फाइलेरिया रोकथाम का महत्वपूर्ण चरण है. इसके माध्यम से रोग के प्रसार और संक्रमण की दर का सही आकलन संभव होगा. इन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समय पर ब्लड सैंपल देने से बीमारी की रोकथाम और उपचार दोनों में सहायता मिलेगी. महिमा ने बताया कि सर्वे टीम को आवश्यक चिकित्सीय उपकरण और सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करायी गयी है, ताकि सर्वे सुचारु रूप से संचालित हो सके. विभाग का लक्ष्य है कि प्रखंड क्षेत्र को फाइलेरियामुक्त बनाया जाये. टीम में चंदन कुमार, एइनएम, आशा सही कई स्वास्थ्यकर्मी लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

