21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिक समावेशी, लचीली और कौशल उन्मुख है नयी शिक्षा प्रणाली : प्राचार्य

जमुनीलाल महाविद्यालय में मंगलवार को सत्र 2025-2029 विज्ञान संकाय में नामांकित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ-सह- स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हाजीपुर. जमुनीलाल महाविद्यालय में मंगलवार को सत्र 2025-2029 विज्ञान संकाय में नामांकित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ-सह- स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया. प्राचार्य का स्वागत पुष्प गुच्छ से डॉ नितिन ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुल गीत गायन से किया गया. कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान की डॉ निहारिका भारती के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकों का विद्यार्थियों से परिचय हुआ, जिसमें डॉ प्रदीप कुमार, डॉ उदय कुमार, डॉ अरुण दयाल, डॉ नितिन, डॉ अमरेश, डॉ विनय, डॉ राखी, डॉ सैयद हुसैन से छात्रों का परिचय हुआ. कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गई एवं छात्रों को नयी शिक्षा प्रणाली, जो कि अधिक समावेशी, लचीली और कौशल उन्मुख है, इसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. डॉ निधि रस्तोगी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की संपूर्ण जानकारी छात्रों को दी. इस दौरान बताया गया कि उच्च शिक्षा एक छात्र केंद्रित और लचीली प्रणाली है, जहां छात्र अपनी पसंद से मुख्य विकल्प और कौशल आधारित पाठ्यक्रम चुन सकते हैं, जिससे वे अपनी गति से सीख पाते हैं और विभिन्न विषयों में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. डॉ अरुण दयाल ने एनसीसी के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया. अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार ने नामांकित छात्र-छात्राओं को दीक्षा का आदर्श वाक्य ””””हमारे शिक्षक हमारे नायक”””” हैं के साथ परिसर में अनुशासन, वैज्ञानिक मूल्य आधारित शिक्षा ग्रहण करने का सुझाव ग्रहण के साथ महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति पर बल दिया. छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया में सहायता, शैक्षणिक मार्गदर्शन, समस्या समाधान, शिक्षक छात्र संबंध, छात्रों को सीखने और विकास के लिए एक सहायक वातावरण मिले. इसको लेकर छात्रों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. आधारभूत शिक्षा की संरचना के विकास के लिए भी प्रतिबद्धता व्यक्त की. सभा का समापन डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने शैक्षणिक मार्गदर्शन, छात्रों को सशक्त बनाने और आत्मविश्वास व तार्किक शक्ति पर विशेष बल के साथ किया. मौके पर प्रो प्रीति कुमारी, डॉ छोटेलाल गुप्ता, डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ स्मृति सौरभ, डॉ अनामिका, डॉ वैभव, डॉ ज्योति, डॉ रजनीश, डॉ धर्मेंद्र, डॉ चिरंजीवी, शिक्षकेतर कर्मचारी अमितेश, राजीव, शंभू सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel