15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भय, अवसाद और तनाव से बच्चों को दूर करने की जरूरत

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यक्रम, परीक्षा पर्व आयोजित किया गया

हाजीपुर. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यक्रम, परीक्षा पर्व आयोजित किया गया. शुक्रवार को स्थानीय जीए इंटर विद्यालय के सभागार में संवेदनशीलता और उन्मुखीकरण कार्यशाला, परीक्षा पर्व का उद्घाटन करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक व समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि ने कहा कि परीक्षा का तनाव छात्रों के मानस पटल को न सिर्फ कुंठित करता है, बल्कि सर्वांगीण विकास की दिशा को अवरुद्ध करता है. भय, अवसाद और तनाव बच्चों को उनके मूल अधिकार से वंचित करते हैं. परीक्षा के पहले और उसके दौरान बच्चों में व्याप्त भय और तनाव को समाप्त करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में डीपीओ (लेखा) संतोष कुमार, डायट की व्याख्याता नेहा कुमारी और जयश्री, बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली के कार्यक्रम सहायक खुर्शीद अख्तर, शिक्षक शिक्षा संभाग प्रभारी दिलीप कुमार, वरिष्ठ शिक्षक विश्वजीत कुमार, जीए इंटर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार झा, राजकीय मध्य विद्यालय कुतुबपुर एकारा के प्रधानाध्यापक डॉ पंकज कुमार, मध्य विद्यालय सहोरी के प्रधानाध्यापक आलोक रंजन, मध्य विद्यालय अस्तिपुर के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह, आदर्श मध्य विद्यालय दिग्घी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, मध्य विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक डॉ उमेश कुमार यादव, मध्य विद्यालय हिलालपुर के प्रभात कुमार, मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, शिक्षक साकेत कुमार, डॉ अमित कुमार सोलंकी, सत्यप्रकाश कुमार और शिवम ने बच्चों के मूलभूत अधिकार और परीक्षाजनित तनाव के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विश्वजीत कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel