हाजीपुर. जिले में तेज धूप व भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल संकट की आशंका बढ़ने लगी है. पीएचइडी के आंकड़े के अनुसार जिले में वर्तमान समय में भू-जलस्तर की स्थिति सामान्य है. विभाग के पास मौजूद मार्च के आंकड़े के अनुसार जिले का औसत भू-जलस्तर 16 फीट 11 इंच है. जिले में कुल 3887 वार्ड हैं. 2827 वार्ड पंचायती राज विभाग से पीएचइडी को स्थानांतरित किया गया है. 1060 वार्ड पहले से ही पीएचइडी के अधीन था. विभाग के अधीन 307 वार्डों के वैसे टोले, जहां नलजल की सुविधा का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा था, वहां नलजल का स्ट्रक्चर लगाने का कार्य प्रगति पर है. वहीं, पंचायती राज विभाग से स्थानांतरित 522 वार्डों में भी नलजल योजना का स्ट्रक्चर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभागीय स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
चापाकल ठीक करने के लिए 16 टीमें तैनात
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि जिले में भू-जलस्तर की स्थिति मार्च महीने तक सामान्य पायी गयी है. भू-जलस्तर की औसत गहराई लगभग 17 फीट है. इससे वर्तमान समय में लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न होने की संभावना नहीं है. इसके बावजूद गर्मी को देखते हुए विकट स्थिति से निपटने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 16 प्रखंडों में खराब चापाकल को ठीक करने के लिए 16 टीम को तैनात किया गया है. किसी भी क्षेत्र में लोगों के लिए पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए विभाग खराब पड़े सभी चापाकल को ठीक करने के साथ ही नलजल योजना को भी दुरुस्त करा रहा है. वहीं वैसे टोले जहां नलजल योजना की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां भी नलजल योजना का स्ट्रक्चर लगाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.जिला मुख्यालय से की जा रही सभी क्षेत्रों की मॉनिटरिंग
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए जिला मुख्यालय से नियमित तौर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. किसी भी क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हाेने या नलजल के खराब हाेने से जलापूर्ति बाधित होने पर लोग विभाग का टॉल फ्री नंबर 18001231121 तथा कार्यालय का लैंडलाइन नंबर 06224-260320 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत मिलने के तीन से चार घंटे के भीतर स्थानीय जेई को भेज कर समस्या का समाधान करने के साथ जलापूर्ति बहाल कर दी जाती है.31 मार्च तक भू-जलस्तर का प्रखंडवार आंकड़ों पर एक नजर
प्रखंड भू-जलस्तर की स्थितिभगवानपुर 16 फीट 6 इंचहाजीपुर 17 फीट 5 इंचवैशाली 15 फीट 11 इंचपटेढ़ी बेलसर 15 फीट 10 इंचबिदुपुर 16 फीट 8 इंचमहनार 14 फीट 10 इंच
सहदेई बुजुर्ग 15 फीटदेसरी 15 फीट 4 इंचमहुआ 15 फीट 5 इंचजंदाहा 16 फीट 11 इंच
पातेपुर 16 फीट 6 इंचराजापाकर 16 फीट 1 इंचलालगंज 15 फीटचेहराकला 15 फीट
गोरौल 14 फीट 9 इंचराघोपुर 12 फीट 3 इंचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

