15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भुगतान नहीं होने से गुस्साये नल जल योजना के अनुरक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय

आक्रोशित अनुरक्षकों ने 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से संबंधित एक ज्ञापन जंदाहा बीडीओ को सौंपा है

जंदाहा. प्रखंड के सभी पंचायत के नलजल योजना के अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है़ इससे आक्रोशित अनुरक्षकों ने 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से संबंधित एक ज्ञापन जंदाहा बीडीओ को सौंपा है. पंचायत के नल जल योजना के अनुरक्षकों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन बीडीओ को सौंपते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के नल जल योजना के अनुरक्षक पंप संचालक विगत 7 वर्षों से नल जल का संचालन कर रहा है, जबकि आज तक किसी अनुरक्षक का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. बताया गया है कि शुरू से ही सरकार नल जल योजना के अनुरक्षकों की मानदेय की राशि भेज रही है, लेकिन पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्यों के मनमानी के कारण अनुरक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है. मानदेय भुगतान नहीं होने से अनुरक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है. ज्ञापन में बताया गया है कि जिला पदाधिकारी के पत्रांक 659 दिनांक 6 मार्च 2025 द्वारा बीडीओ एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र देकर नल जल योजना के अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान करने का आदेश दिया जा चुका है. अनुरक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन देकर अति शीघ्र बकाया मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है. वहीं, मानदेय भुगतान नहीं होने पर 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel