हाजीपुर. उन्नत बिहार, विकसित बिहार के थीम पर शनिवार को बिहार का 113 वां स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया. बिहार दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के एसडीओ रोड स्थित जीए इंटर हाइस्कूल में हुआ. डीएम यशपाल मीणा, एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा आदि ने दीप जलाकर बिहार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद बिहार राज्य गीत की प्रस्तुति दी गयी. बिहार दिवस समारोह में चाइल्ड इंस्पायर अवार्ड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व बैग देकर सम्मानित किया गया. वहीं वन स्टॉप सेंटर, वैशाली के तीन नवनियुक्त कर्मियों को डीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा. बिहार दिवस समारोह को संबोधित करते डीएम ने कहा कि बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है. राज्य गीत में भी वैशाली का जिक्र आता है, यह हमें गौरवान्वित करता है. बिहार दिवस के थीम उन्नत बिहार, विकसित बिहार की चर्चा करते हुए है कि आज हम सबों के लिए यह प्रण लेने का अवसर है कि हमारी जो भी जिम्मेदारियां हैं, पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन बिहार के विकास व उन्नति के लिए करेंगे. पदाधिकारियों व कर्मियों से सरकार की योजनाओं को धरातल पर साकार करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों से अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने व युवाओं से बिहार की उन्नति व विकास में अपना योगदान देने का प्रण लेने का आह्वान किया. डीएम ने हाल के महीनों में विभिन्न क्षेत्रों में वैशाली जिले की विभिन्न उपलब्धियों की भी चर्चा की. बिहार दिवस की सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि यह दिन बिहार की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को याद करने और जिला सहित पूरे राज्य की समृद्धि , विकास तथा उपलब्धियों का उत्सव मनाने का अवसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

