13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिट्टी टाल प्वाइंट पर आपसी वर्चस्व में गोलीबारी, किशोर समेत दो लोग जख्मी

काजीपुर थाना क्षेत्र के हरौली फतेहपुर गिट्टी टाल प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक किशोर व एक मजदूर समेत दो लोग जख्मी हो गये.

हाजीपुर : काजीपुर थाना क्षेत्र के हरौली फतेहपुर गिट्टी टाल प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक किशोर व एक मजदूर समेत दो लोग जख्मी हो गये. घायलों की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के चकतुल्ला अररा निवासी जगदीश राय के 14 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार एवं गोरौल थाना क्षेत्र के सतपुरा निवासी स्वर्गीय सोनेलाल साह के 40 वर्षीय पुत्र पप्पू साह के रूप में हुई. दोनों को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने दी. जानकारी के अनुसार हरौली फतेहपुर गिट्टी टाल प्वाइंट पर ट्रैक्टर लोडिंग को लेकर टालो के दो मुंशी के बीच बीते बुधवार की सुबह विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद एक पक्ष के पक्ष अर्जुन राय ने अपने संबंधियों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक पक्ष के अजित कुमार उर्फ लालू ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में पास में ही काम कर रहे मजदूर जगदीश राय के पुत्र नितिश कुमार और गिट्टी लेने आये पप्पू साह को गोली लग गयी. बताया जाता है कि नितिश अपने पिता के लिए खाना लेकर गया था. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन इलाज के लिए नर्सिंग होम लेकर चले गये. घटना की सूचना मिलते ही काजीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के महज 12 घंटे के अंदर दो आरोपित सराय थाना के अहलावलपुर निवासी गोरखनाथ सिंह के पुत्र निखिल कुमार और राजेश्वर सिंह के पुत्र विजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें