महनार. महनार बाजार के सिनेमा रोड छोटी चौक स्थित एक तेल गोदाम में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये से अधिक मूल्य के सरसों तेल, रिफाइन और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये. घटना के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी और व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया. दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. हालांकि, तब तक गोदाम में रखा लगभग सारा माल जलकर राख हो चुका था. बताया गया कि यह गोदाम स्टेशन रोड निवासी राजू चौधरी का है, जो सरसों तेल एवं रिफाइन के थोक विक्रेता हैं.
गोदाम मालिक राजू चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को ही एक ट्रक से सरसों तेल और रिफाइन की खेप गोदाम में उतारी गई थी. शनिवार की रात करीब दो बजे उन्हें मोबाइल पर आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को खबर दी, लेकिन जब तक टीम पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. उन्होंने बताया कि गोदाम में रखा सारा तेल और अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है.संदिग्ध की पहचान में जुटी पुलिस
घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आग लगने की पूरी वारदात कैद हो गई है. फुटेज में स्पष्ट रूप से एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो आधी रात के बाद गोदाम के पास आता है और माचिस जलाकर गोदाम में कुछ फेंकता है. इसके तुरंत बाद गोदाम में आग भड़क उठती है. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध की पहचान में जुट गई है.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोदाम का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं, गोदाम मालिक की शिकायत पर महनार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.कुछ महीनों में आगजनी की कई घटनाएं
मालूम हो कि महनार बाजार में पिछले कुछ महीनों के दौरान आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई थीं. हैरानी की बात यह है कि अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है, जिससे व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. लगातार हो रही घटनाओं ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्ती पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

