हाजीपुर. गोरौल प्रखंड के सीएचसी सभागार कक्ष में गुरुवार को परिवार नियोजन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने की. प्रशिक्षक के रूप में डॉ राजेश कुमार तथा डॉ सत्यनारायण ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, सीएचओ, एनएम एवं जीएनएम को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान पीएसआइ इंडिया की मैनेजर कुमारी सुरभि ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस में एमपीए-एससी एक नया साधन है एवं इसे लगाना भी बेहद सरल है. एमपीए-एससी लाभार्थियों के लिए दर्द रहित है एवं दवा की मात्रा कम होने के कारण अत्यधिक सुविधाजनक है. उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले सभी लाभार्थियों को एमपीए-एससी की जानकारी दी गयी, जिससे वे लोग भी जागरूक हो सके. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी ने बताया कि क्लाइंट मोबिलाइजेशन पर फोकस करते हुए अधिक लाभार्थियों को एमपीए-एससी की सेवा दी जाए. एएनम को प्रति माह एमपीए-एससी लगवाने का लक्ष्य दिया गया. मौके पर प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

