लालगंज. पुलिस ने बिक्री के लिए ले जायी जा रही सौ लीटर देसी शराब के साथ तस्करी के एक आरोपित को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि गश्ती के दौरान लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग के पर पुलिस की गाड़ी देखकर उक्त शराब कारोबारी अपने मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. जांच करने पर मोटरसाइकिल पर पशु आहार के बोरे में 100 लीटर देसी शराब मिली. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के रिखर निवासी राजेंद्र साह के रूप में हुई. वहीं शराब तथा एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने 05 लीटर देसी शराब के साथ पूर्णिया जिले के मानिकपुर गांव निवासी अब्दुल गनी को तथा शराब पीकर हंगामा करने के मामले में पंचदमिया गांव निवासी चंदेश्वर पासवान को थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव से बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

