हाजीपुर. राजापाकर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग स्थित उफरौल के अलीपुर मानसीपुर गांव के पास शुक्रवार को अमेरिका से अपने घर आये इंजीनियर की गोली मार कर हत्या के मामले में मृतक की मां सुधा चौधरी ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोली मारने वाला बदमाश 25 हजार रुपये के इनामी की पहचान की गयी है. इसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने इस घटना में शामिल एक कुख्यात की पहचान कर ली है. पुलिस उसके संभावित ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि बीते शुक्रवार की सुबह महिसौर थाना क्षेत्र के सकरौली बुचौली गांव निवासी वकील रामाशंकर चौधरी का पुत्र आनंद शंकर उर्फ राहुल अपनी मां, भतीजा और भतीजी के साथ हाजीपुर से पैतृक गांव जा रहा था. रास्ते में राहुल पेशाब करने के लिए सुनसान स्थान देखकर बाइक रोकी. तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले गाजीपुर जाने का रास्ता पूछा, फिर महिला के गले से सोने की चेन छीनने लगे. जब राहुल ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके भतीजे पर पिस्टल तान दी. राहुल ने बचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली बच्चे की उंगली को छूते हुए राहुल के पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद राहुल की मां के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सदर अस्पताल, हाजीपुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गयी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में राजापाकर थाने की पुलिस टीम गठित की गयी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बदमाश की पहचान कर ली है. गोली मारने वाला बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी बताया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक की मां के बयान पर दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हाजीपुर : स्वाइन फ्लू से बचाव को सूअरों का टीकाकरण शुरू बिदुपुर : हाइकोर्ट के आदेश पर भवन तोड़ने पर लगी रोक हाजीपुर : चोरी कांड समेत अन्य मामलों में 36 गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

