बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड की बिदुपुर पंचायत में मंगलवार को हुए प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव में 69 % से अधिक मतदान दर्ज किया गया. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया. यहां पैक्स अध्यक्ष पद के लिए लाल बहादुर राय, मीरा देवी और प्रमोद कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं. मतदान बिदुपुर बाजार स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक रामनंदन विद्यालय में कराया गया, जहां तीन बूथ 08, 08 (क) और 08 (ख) बनाये गये थे. जानकारी के अनुसार, पंचायत में कुल 2,089 मतदाता हैं, जिनमें 1,459 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर प्रशासन ने पहले से ही सख्ती बरती थी. मतदान केंद्रों पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी निगरानी रही, जिससे चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र से 200 गज के दायरे में खड़ी सभी बाइकों के चालान काटे गये. पुलिस ने मौके पर खड़ी बड़ी गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की. पैक्स चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद प्रखंड मुख्यालय में मतों की गिनती शुरू की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

