हाजीपुर. हाजीपुर शहर में सड़क निर्माण का कार्य का उद्घाटन और शिलान्यास कार्य जोर शोर से जारी है. इसी बीच शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग ने चौहट्टा से जढुआ तक सड़क के मेंटेनेंस एवं रिपेयर कार्य का शिलान्यास हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया. यह सड़क, जो बीच-बीच में क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, हाजीपुर को महनार रोड और महात्मा गांधी सेतु से हाजीपुर शहर में प्रवेश को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

