13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कटावपीड़ितों के साथ विधायक ने जाम की सड़क

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के अंतर्गत नयागांव पश्चिम पंचायत के गनियारी के कटाव से प्रभावित परिवारों के समर्थन में विधायक प्रतिमा कुमारी ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर धरना देकर यातायात जाम कर दिया.

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के अंतर्गत नयागांव पश्चिम पंचायत के गनियारी के कटाव से प्रभावित परिवारों के समर्थन में विधायक प्रतिमा कुमारी ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर धरना देकर यातायात जाम कर दिया. इस संबंध में बताया गया कि सोमवार को विधायक प्रतिमा कुमारी कटाव प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान उनको प्रभावित परिवारों ने बताया कि अधिकारी मौके पर आए जरूर लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी सरकारी मदद नहीं मिली है, ना ही कटाव को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने कटाव प्रभावित परिवारों से कहा कि सभी उनके साथ चले, इसके बाद विधायक ने गनियारी के सामने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग एनएच 122 बी पर चौकी डालकर धरने पर बैठ गई. उनके साथ कटाव प्रभावित परिवार भी उनके साथ बैठ गए. जिससे सड़क पर यातायात लगभग एक घंटे तक बंद रहा. विधायक लगभग एक घंटे बाद मौके से चली गई तो कटाव प्रभावित परिवार भी मौके से उठकर वहां से चले गए. इस दौरान विधायक ने कटाव प्रभावितों को मदद नहीं मिलने पर नाराजगी जताया. इसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका. त्योहारी सीजन में सड़कों पर यातायात का दबाव काफी अधिक है. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. इसके पूर्व भी कटाव प्रभावित परिवारों ने 26 सितंबर को भी घंटो तक सड़क जाम कर दिया था. मौके पर पहुंची और अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझा बूझकर और मदद का भरोसा देकर सड़क जाम समाप्त कराया था. कटाव से प्रभावित परिवार रिश्तेदारों के यहां या फिर सार्वजनिक पुस्तकालय एवं अन्य स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं. कटाव से प्रभावित परिवारों का कहना है कि अधिकारियों की टीम मौके पर आई जरूर लेकिन मदद देने या कटाव रोकने का कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया जा रहा है. लोगों के अनुसार कटाव रोकने के लिए कटाव बाले स्थान के करीब के पेड़ को काटकर उसे ही किनारे रखा जा रहा है. लेकिन नदी की धार इतनी अधिक तेज है कि वह पेड़ भी कुछ घंटे बाद ही कटाव के साथ पानी में बह जा रहा है. लोगों की मांग है कि कटाव रोकने के लिए कोई प्रभावी उपाय किए जाएं. साथ ही जो लोग भी कटाव के कारण विस्थापित हो रहे हैं. सभी कटाव प्रभावित लोगों को जमीन देकर बसाया जाए और जो जमीन खेती योग्य जमीन कटी है उसका भी उचित मुआवजा प्रशासन की ओर से दी जाए. मालूम हो कि कटाव के कारण सैकड़ो एकड़ खेती की जमीन गंगा में विलीन हो चुका है और अब आबादी वाले क्षेत्र कटाव के चपेट में कई घर अभी तक कटाव के कारण नदी में समा चुका है. कई घर कटाव की कगार पर पहुंचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel