प्रेमराज. गोरौल थाना क्षेत्र हरिहर चौक के समीप से बुधवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से पचास हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गये. महिला के शोर मचाने की आवाज सुन जब तक आसपास के लोग जुटते बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो चुके थे. पीड़िता ने घटना की सूचना गोरौल थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. पीड़िता चेहराकला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय की पत्नी सुरजतीय देवी बतायी गयी है. इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह गोरौल थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक की शाखा से अपने खाते से पचास हजार रुपये की निकासी की थी. पचास हजार रुपये को बैग में रख कर महिला पैदल घर जा रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के समीप बाइक सवार एक बदमाश महिला के हाथ से बैग छीन लिया. जब तक महिला के शोर मचाने की आवाज सुन आसपास के लोग जुटते, बाइक सवार बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो चुके थे. इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची गोरौल थाना के एसआई हरेंद्र कुमार दास दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर महिला से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गए. छानबीन के दौरान आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

