बिदुपुर.
बिदुपुर-चकसिंदर मार्ग के चेचर खपुरा के समीप सोमवार को बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बादआसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बिदुपुर थाने को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए बिदुपुर सीएचसी ले गयी, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर साहेबगंज निवासी अयोध्या भगत के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी. मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर शाखा स्थित कोइस माइक्रो फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-1 सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.ग्रुप की मीटिंग के लिए आया था खपुरा
मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा में महिला ग्रुप की मीटिंग में शामिल होने के लिए राकेश कुमार खपुरा गांव गया था. महिला ग्रुप की मीटिंग समाप्त करके बाद राकेश अपनी बाइक से कंचनपुर शाखा स्थित अपने कार्यालय बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा के समीप पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर फरार हो गए. गोली युवक के दाहिने पंजरा में लगते ही खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े. घायल मैनेजर ने अपने दूसरे साथी को फोन पर घटना की जानकारी दी थी. इधर स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ युवक को गिरा देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल युवक को आनन- फानन में इलाज के लिए बिदुपुर सीएचसी लाया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बदमाशों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद कयास लगाया जा रहा है कि बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घटना को अंजाम दिया है. बैंक वाले महिला संगठन के साथ मीटिंग कर रहे है उनके पास कलेक्शन का बड़ा रकम होगा. बिदुपुर सामुदायिक अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर देने के बाद मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर, मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव पड़ा देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.इस संबंध में सदर एसडीपीओ वन ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा के समीप बदमाशों द्वारा एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

