10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : सहदेई बुजुर्ग में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक, बूथ कमेटी गठन पर जोर

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के विक्रमपुर गांव में शनिवार को जदयू की प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में नये सिरे से बूथ कमेटी बनाने और 30 मार्च तक बूथ कमेटियों की सूची प्रखंड अध्यक्ष को सौंपने पर जोर दिया गया.

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के विक्रमपुर गांव में शनिवार को जदयू की प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में नये सिरे से बूथ कमेटी बनाने और 30 मार्च तक बूथ कमेटियों की सूची प्रखंड अध्यक्ष को सौंपने पर जोर दिया गया. वरिष्ठ नेता राज किशोर सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी नेता महेंद्र राम ने प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्यीय कमेटी बनाने को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि संगठन में महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और उन्हें पार्टी के कार्यों से अवगत कराना जरूरी है. उन्होंने सभी जाति-वर्ग के लोगों को बूथ कमेटी में जोड़ने पर जोर दिया. कहा कि महेंद्र राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचायी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी जाति-धर्म के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, खासकर महिलाओं को आरक्षण देकर सशक्त बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण के कारण हजारों महिलाएं मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, जिला पार्षद और विधायक बन चुकी हैं.

बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान

प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार ने बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान के तहत काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं और बिहार में 225 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद मेहता ने की और संचालन जिला सचिव राज किशोर सिंह ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया सकलदेव राम, दीपक साह, संतोष कुमार राय, राजेश सिंह, सरपंच गीता देवी, मनोज सिंह, युवा जिला महासचिव नितेश श्रीवास्तव, अमित कुमार पटेल, प्रखंड सचिव चंदन कुमार राम, अमित कुमार, अजय ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel