महनार. महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर काली मंदिर के निकट निर्माण कार्य के दौरान करेंट लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के हेत्तनपुर धमौन गांव निवासी राम इकवाल राय के पुत्र 40 वर्षीय प्रमोद राय के रूप में की गई है. हसनपुर काली मंदिर के समीप एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण के दौरान पिलर गाड़ने के लिए लगाए जा रहे लोहे के सरिया का ऊपरी हिस्सा अचानक ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली तार से टकरा गया. जैसे ही सरिया तार के संपर्क में आया, प्रमोद राय और उनके साथ काम कर रहे एक अन्य मजदूर को तेज करेंट का जोरदार झटका लगा. करेंट लगते ही प्रमोद राय मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. उनके साथ काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल शोर मचाते हुए काम रोक दिया और आनन-फानन में प्रमोद राय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रमोद राय को मृत घोषित कर दिया. उनके साथ काम कर रहे दूसरे मजदूर को हल्की चोटें आई हैं, जिनका उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है. इधर, मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि प्रमोद राय कई वर्षों से राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. वे कुछ दिनों से हसनपुर में चल रहे मकान निर्माण कार्य में लगे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

