हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सराय थाना क्षेत्र के तेलिया सराय पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की रात एक अज्ञात वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के तेलिया सराय निवासी 48 वर्षीय इंद्रजीत कुमार के रूप में की गयी. मृत के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि इंद्रजीत कुमार बाजार से घर पैदल लौट रहा था. इसी दौरान घर से कुछ दूर तेलिया सराय पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद जबतक आसपास के लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना मृतक के परिजन व स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस घटन स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सराय थाना क्षेत्र के तेलिया सराय पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. इंद्रजीत का शव देख मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. घटना के बाद मृतक के परिजन व आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्पुरपुर एनएच 22 के तेलिया सराय पेट्रोल पंप के समीप शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष मणीभूषण कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगो को समझाने-बुझाने में जुट गयी, मगर आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. वे लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं घटना स्थल पर किसी बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड्डे थे. लगभग एक घंटे के काफी मशक्कत एवं उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

