चेहराकलां. मंसूरपुर हलैया पंचायत के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन महुआ विधायक डाॅ मुकेश रौशन ने किया. उद्घाटन समारोह में उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण होने से आमजनों को प्रखंड कार्यालय को चक्कर काटने से राहत मिलेगी. निर्धारित तिथि के अनुसार प्रखंड के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि पंचायत सरकार भवन में उपस्थित रहेंगे. वहीं, आमजनों से वोटर लिस्ट में नाम जांच कराकर जुड़वाने की अपील की. खासकर 18 वर्ष पूरे किये युवकों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने पर बल दिया. वहीं दूसरी ओर आनन – फानन में हुए पंचायत सरकार भवन के उद्धघाटन से स्थानीय मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष शंभू शरण राय ने नाराजगी जाहिर करते हुए आमजनों से माफी मांगी हैं. मालूम हो कि मंसूरपुर हलैया पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा था. जिसके निर्माण कार्य में दो करोड़ 81 लाख 12 हजार 298.18 रुपये की राशि के लागत से योजना एवं विकास विभाग से बनवाया गया है. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक राय, मुखिया शंभू शरण राय, राजनंदन राय, गणेश राय, सरफराज अहमद, देवेन्द्र राय, धर्मेन्द्र यादव, राकेश कुमार यादव, राजू राय, अशोक कुमार यादव, कौशल किशोर, राजनारायण राय, संजय यादव, रविन्द्र यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

