राजापाकर. राजापाकर विधायक पर राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपशब्द कहने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसे लेकर शनिवार को कई जगहों पर विधायक का पुतला फूंका गया. शनिचर हाट चौक पर राजद नेता तपसी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में, वहीं चकसिकंदर बाजार में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक शर्मा उर्फ गोलू के नेतृत्व में दर्जनों महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला फूंका. विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व से राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान को छोड़कर किसी दूसरे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने अधिक से अधिक अपनी योजनाओं को एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य कराया है. आरोप लगाया गया कि इनकी योजनाओं को विधानसभा के बाहर के कार्यकर्ताओं एवं एजेंसियों द्वारा कार्य कराया गया. पुतला दहन कार्यक्रम में सीताराम सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राम जन्म सिंह, महेश प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह, अनिल यादव ,अंकेश कुमार, केसनाथ राय ,राजेश राय, भूलन राय, पवन सिंह, अमित कुमार, रवि रंजन यादव, कमरे आलम, रामनाथ पासवान सहित अनेक लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

