19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. तेजी से पांव पसार रह लंपी वायरस, पशुपालकों में चिंता

संक्रमण की चपेट में आने वाले को दूसरे मवेशियों से अलग रख कर इलाज कराया जा रहा है

लालगंज. प्रखंड में इन दिनों लंपी वायरस तेजी से पैर पसार रह है. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों मवेशी इसकी चपेट में आ गये हैं. संक्रमण की चपेट में आने वाले को दूसरे मवेशियों से अलग रख कर इलाज कराया जा रहा है. साथ ही उनके आसपास के इलाके में तेजी से टीकाकरण भी किया जा रहा है. अब तक इस बीमारी से दर्जन के आसपास मवेशी की मौत हो चुकी है, जिस कारण पशुपालक चिंतित व परेशान है. उनमें पदाधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है. पशुपालकों का कहना है कि लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी सरकारी स्तर पर संक्रमण रोकने की ठोस पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने मुआवजे की मांग की है. पूर्व प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस बीमारी में पशुओं की मृत्यु दर कम है. चर्म रोग की बीमारी और सात दिन तक बुखार रहने के कारण परेशानी होती है. इस बीमारी को ठीक होते लगभग एक महीना लग जाता है. सरकारी स्तर पर गॉट पॉक्स नामक वैक्सीन मवेशी को दी जाती है. मामले में पशु चिकित्सा पदाधिकारी संजय नाथ ने बताया कि इस बीमारी में पशु के शरीर पर चकत्ते व फोड़े निकलते हैं. यह संक्रमित मवेशी के लार से फैलता है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में 50 से 60 मवेशी लंपी वायरस से ग्रसित हैं. पांच से छह मवेशी की मौत की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि. साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पशुओं को बुखार हो तो इसकी जानकारी पशु चिकित्सालय को जरूर दें. जलालपुर स्थित पशु चिकित्सालय में पशुओं के लिए कीड़ा, बुखार, भूख लगने, एंटीबायोटिक और सुई आदि की व्यवस्था है. अन्य दवाओं व पशुपालकों के लिए बेहतर हो जिसके लिए विभाग को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel