बिदुपुर. प्रखंड क्षेत्र में लंपी वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. जिससे पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है. अभी तक इस वायरस से लगभग आधे दर्जन से अधिक मवेशी की मौत हो चुकी है. जबकि, सैकड़ों की संख्या में मवेशी संक्रमित हैं. हालांकि, विभाग की ओर से बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य जारी है. फिर भी वायरस तेजी से फैल रहा है. प्रखंड के अधिकतर गांव में लंपी वायरस से प्रभावित है. पशु चिकित्सा विशेषज्ञ का मानना है कि ऐसी स्थिति में पशु पालकों को साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, मवेशी के रहने के स्थान पर फिनाइल कर छिड़काव करते रहना चाहिए. मवेशियों को दिन में दो बार धोना चाहिए. यह बीमारी मौसम में नमी की स्थिति में मच्छर काटने से फैलता है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते 17 जुलाई से बिदुपुर प्रखंड में लंपी वायरस का टीकाकरण जारी है, साथ ही संक्रमित मवेशी का इलाज लगातार किया जा रहा है. इस तरह के वायरस से बचने के लिए मवेशियों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

