हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी पूर्वी स्थित एक घर में छापेमारी कर 13 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी पूर्वी स्थित एक घर में फिनायल की आड़ में शराब का धंधा किया जा रहा है. सूचना मिलते ही उत्पाद अवर निरीक्षक अभिनव कुमार के नेतृत्व में एक टीम सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी स्थित एक घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर में रखा विभिन्न बांड के 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस को देखकर भाग रहे एक आरोपित को पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा. उत्पाद अवर निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि फिनायल के आड़ में विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान लगभग 13 कार्टन विदेशी शराब और कुछ फिनायल भी बरामद किया गया. पकड़े गये आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

