पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा और बाजीतपुर गांव के बीच ढकही टोला के निकट कुछ लोगों ने बिजली कंपनी के लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से लाइनमैन के गर्दन से ऊपर काफी चोटें आयी हैं. घटना के बाद लोगों ने उसको पातेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां गंभीर स्थिति देखते पीएमसीएच भेजा दिया. हालांकि, परिजन उसे हाजीपुर के ही एक निजी अस्पताल में ले गये. घटना शुक्रवार की सुबह की बतायी गयी है. बस और ट्रक से तीन-चार बिजली के पोल और तार टूट गये थे. इसी को देखने के लिए लाइनमैन प्रकाश सिंह, जेइ के निर्देश पर पहुंचा था. उसी समय बरडीहा का एक व्यक्ति तार में फंसकर गिर पड़ा, और लाइनमैन को देखते ही उससे उलझ गया. लाइनमैन से अन्य ग्रामीण भी भिड़ गये और उसकी पिटाई करने लगे. उसकी तब वह पिटाई होती रही, जब तक वह बेहोश न हो गया. लाइनमैन के बेहोश होने के बाद हमलावरों ने उसे छोड़ा. लाइनमैन पातेपुर थाना क्षेत्र के धनकौल गांव का रहने वाला है. होश में आने के बाद लाइनमैन के बयान के अनुसार प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

