हाजीपुर.
शहर के मुख्य खेल परिसर आरएन कॉलेज के खेल मैदान के विकास कार्य को नयी गति मिलने जा रही है. मंगलवार को हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद मंडल, कनीय अभियंता कृष्ण प्रसाद, नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे खिलाडी व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद विधायक ने मैदान की लेवलिंग, हाई मास्ट लाइटिंग तथा पुरुष व महिला के लिए आधुनिक शौचालय का निर्माण कराने की बात कही. निरीक्षण के दौरान हाजीपुर विधायक ने अधिकारियों को त्वरित निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह मैदान महत्वपूर्ण प्रशिक्षण केंद्र है, इसलिए इसकी वर्तमान स्थिति में तुरंत सुधार आवश्यक है. सारी व्यवस्थाएं की जाये ताकि मैदान में आने वाले लोगो को कोई परेशानी ना हो. वहीं, नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने कहा खेल मैदान का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. कुछ दिन के अंदर ही लाइट लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा, ताकि सुबह शाम दौड़ने और टहलने वाले लोगों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

