12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. साल की अंतिम लोक अदालत आज, 32 बैंचों पर 28651 मामलों का होगा निबटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला पदाधिकारी सह प्राधिकार के उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, आरक्षी अधीक्षक सह प्राधिकार के सदस्य ललित मोहन शर्मा आदि आज सुबह दीप जलाकर करेंगे

हाजीपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर में इस वर्ष का चौथा राष्ट्रीय लोक अदालत आज शनिवार को आयोजित किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला पदाधिकारी सह प्राधिकार के उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, आरक्षी अधीक्षक सह प्राधिकार के सदस्य ललित मोहन शर्मा आदि आज सुबह दीप जलाकर करेंगे.

सुलहनीय मामलों के लिए आएं लोक अदालत : सचिव

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह अवर न्यायाधीश ऋतु कुमारी ने बताया कि कुल 28 हजार 651 वादों के निपटारे के लिए 32 बेंच बनाये गए हैं. प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक दंडाधिकारी, एक सूचीबद्ध अधिवक्ता तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के एक-एक कर्मचारी को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित शमनीय 6160 मामले, एनआइ एक्ट के 1088, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के 16, श्रम संबंधी 36, बिजली और पानी बिल से जुड़े 33, वैवाहिक विवाद के 157, ग्राम कचहरी के 159, उपभोक्ता संरक्षण के 06, नीलामी के 211 मामलों के अलावा पूर्व विवादित वादों में बैंक के 11 हजार, निजी बैंक के 6700, माप-तौल के 29, दूरसंचार के 406 तथा अन्य 650 मामलों को सूचीबद्ध किया गया है.

सचिव ऋतु कुमारी ने आम लोगों से आग्रह किया है कि यदि मामला सुलहनीय है, तो लोक अदालत में आकर उसका निपटारा कराएं. भले ही आपको नोटिस मिला हो या नहीं. मदद के लिए दो हेल्प डेस्क लगाए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने मामलों का निपटारा कराएं और समय व पैसे की बचत करें.

बेंच संख्या न्यायाधीश

01 प्रधान न्यायाधीश ऋषि कुमार सिंह

02 जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मो गयासुद्दीन

03 एससीएससी एक्ट के विशेष न्यायाधीश नवीन कुमार ठाकुर

04 जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय उमेश कुमार शर्मा

05 जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 14 अभिषेक कुणाल

06 जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम राजीव रंजन सिंह

07 जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ दिलीप कुमार

08 जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एकादश रमेश कुमार

09 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय रागिनी कुमारी

10 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अभिमन्यु कुमार

11 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दशम प्रिया शेखर

12 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम अंकिता जायसवाल

13 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार

14 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी षष्ठम विमलेश कुमार

15 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एकादश रंजन कुमार सिंह

16 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अष्टम राजीव पाण्डेय

17 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 14 गजाला तस्लीम

18 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्रयोदश शिव श्रृतिका

19 अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचोदश रुपा राज

20 न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोहम्मद शलीकुर रहमान

21 अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी राहुल दत्ता

22 मुंसिफ प्रथम नजीम अहमद

23 मुंसिफ द्वितीय प्रमोद कुमार

24 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुराग मिश्रा

25 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुशन कुणाल

26 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राकेश रंजन

27 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुजाता कुमारी

28 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अंजली कपूर

29 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पियुष प्रसन्न

30 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रिया

31 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शबनम

32 महनार मुंसिफ संदीप शाहिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel