हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक मजदूर का शव बरामद किया गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान बिरजू साह मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बिरजू पिछले कई साल से हाजीपुर जौहरी बाजार में ही रहकर मजदूरी का काम करता था. शनिवार की सुबह उसे पेट में दर्द होने पर दवा ली थी. जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने आराम करने के लिए जौहरी बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप चबूतरे पर लेटा दिया था. लगभग दो घंटे के बाद स्थानीय दुकानदार जब उठाने गया तो मृत पाया गया. घटना की सूचना तत्काल स्थानीय दुकानदारों ने नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मामले की छानबीन के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक जौहरी बाजार के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है