हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के असाधरपुर गांव में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर मिलते ही आसपास के सैकडों लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना काजीपुर थानापुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची काजीपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक अजय कुमार काजीपुर थाना क्षेत्र के असाधरपुर गांव निवासी रामबचन पासवान का पुत्र था.
मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार गांव में ही रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. रविवार की दोपहर घर में कुछ विवाद हुुआ था. जिसके बाद वह पारिवारिक विवाद के कारण अजय ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे का दरवाज बंद देख घर के लोगों ने काफी आवाज दी,मगर दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस बंद दरवाजे को काफी मशक्कत के बाद खोला. अंदर का दृश्य देख घर के लोगो के होश उड़ गए. अजय का शव कमरे में फंदे से लटका हुुआ था. जिसके बाद डायल 112 की पुलिस शव को नीचे उतारा और घटना की जानकारी काजीपुर थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची काजीपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बंधन बैंक कर्मी से लूट के आरोपित को पुलिस ने उठाया
हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक कर्मी से हुए लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपित को उठा लिया है. पुलिस की विशेष टीम इस आरोपित से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ के दौरान इसने लूट कांड में शामिल मुख्य आरोपित के संबंध में जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित चकसिकंदर ओपी अंतर्गत कैलाचक गांव में बंधन बैंक के कर्मी से तीन हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को 1.62 लाख रुपये लूट लिया था. इस मामले में बैंक कर्मी और हाजीपुर उमेश सिनेमा रोड निवासी प्रमोद कुमार ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी थी. प्राथमिकी करने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को उठा लिया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर इसके अन्य साथियों एवं लूट की रकम बरामद करने में जुटी है. बताया जाता है कि लूट कांड का मुख्य आरोपित कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर निकला था. जेल से बाहर निकलने के तुरंत बाद आरोपित ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है