18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बिहजादी 1051 श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा

कलशयात्रा गांव की गलियों से होते हुए मंदिर परिसर से लंगड़ा चौक, गिरधारी चौक तक पहुंचीं, वहां चेचर गंगा घाट से जल भरा गया

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र की सहदेई बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत बिहजादी गांव में बाबा बुद्धेश्वर नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिव शक्ति युवा मंच के तत्वावधान में भव्य कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इस कलश यात्रा में 1051 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वे गाजे-बाजे और जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ गांव की गलियों से होते हुए मंदिर परिसर से लंगड़ा चौक, गिरधारी चौक तक पहुंचीं. वहां चेचर गंगा घाट से लाया गया पवित्र जल आचार्य चंदन कुमार ठाकुर द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्ध कराया गया. इसके बाद कलश यात्री गिरधारी चौक से रामपुर, कुमरकोल, कुम्हरकोल बुजुर्ग होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने कलश यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व मुखिया पिंकी देवी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह पक्षा अध्यक्ष रवींद्र राय और बसंत कुमार महतो ने कलश की स्थापना की. मुख्य पूजक के रूप में राम अहलाद गिरी और उमा देवी उपस्थित रहे, जबकि आचार्य चंदन कुमार ठाकुर ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्य पुजारी की भूमिका निभायी. इस दौरान राम ज्योति राय, विनय कुमार राय, शिवपूजन गिरी, फेकू गिरी, रामाधार गिरी, संजीव कुमार सिंह, विनय गिरी समेत कई सहयोगी मौजूद रहे. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष सुनील चौधरी, बिट्टू कुमार चौधरी, संतोष राय, मुकेश कुमार भगत, कालीकांत गिरी, राजकुमार भगत, गोपाल सिंह, रंजीत गिरी, अरुण गिरी, राजेंद्र महतो, डॉ विजय साह, गणेश राय, सुरेश राय, उदय राय, सुरेश गिरी, बसंत कुमार महतो सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel