वैशाली. महान समाज सुधारक और विचारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती शुक्रवार को वैशाली प्रखंड के मंसूरपुर में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित देवी कुशवाहा ने की. समारोह की शुरुआत महात्मा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए की गयी. इस अवसर पर ललित देवी कुशवाहा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, महिलाओं, दलितों और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों और भेदभाव का हर स्तर पर विरोध किया. उन्होंने कहा कि जिस समय लड़कियों की शिक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, उस दौर में महात्मा फुले ने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल की. उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की, जिससे दलितों और वंचितों को न्याय और सम्मान मिल सके. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री किरण गुप्ता, मुकेश भगत, शोभा देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महात्मा फुले को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

