महनार. महनार थाना क्षेत्र के गंगा रोड के समीप शुक्रवार को उचक्कों ने एक महिला से सोने की जीतिया और छह हजार रुपये नगद छीन कर फरार हो गए. बदमाशों ने घटना को जब अंजाम दिया तब महिला बाजार में पर्व-त्योहार की खरीदारी को लेकर आयी थी. पीड़िता की पहचान देसरी थाना क्षेत्र की सुल्तानपुर पंचायत वार्ड 15 निवासी एवं पंचायत की वार्ड सदस्य सुनीता देवी, पति लाला राय के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

