लालगंज नगर. लालगंज की यूसुफपुर पंचायत के एतवारपुर निजामत गांव में जीवन ज्योति संकुल संघ के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गयी. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. प्रभात फेरी में जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक डॉ निरंजन प्रसाद, कार्यालय सहायक अनंत कुमार गुप्ता, अनीश अंशु, अभया भारती, प्रमिला कुमारी, संकुल संघ के दीपक कुमार, अध्यक्ष अर्चना देवी, पूनम ठाकुर, उषा देवी, सावित्री देवी एवं अन्य कई जीविका दीदियां शामिल रही. इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने गांव-गांव जाकर लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान लोकतंत्र का पर्व मतदान हमारा अधिकार जैसे नारों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक शपथ के साथ किया गया, जिसमें सभी ने निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

