हाजीपुर. पुलिस लाइन हाजीपुर स्थित मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का डीएम ने गहन निरीक्षण किया. डीएम वर्षा सिंह सुबह 9:30 बजे ही स्थल पर पहुंच गयीं और बहाली प्रक्रिया में लगे प्रत्येक काउंटर का सूक्ष्म निरीक्षण किया. इन्होंने स्वयं अंतिम अभ्यर्थी जत्थे की दौड़, लाॅन्ग जंप एवं अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षणों को नजदीक से देखा. इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देशित किया कि होमगार्ड बहाली की पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और मर्यादित होनी चाहिए, ताकि योग्य, सशक्त एवं कुशल महिला अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित किया जा सके. जिला समादेष्टा, होमगार्ड प्रेमचंद द्वारा जानकारी दी गई कि बहाली प्रक्रिया में आएफआइडी तकनीक के माध्यम से अब तक कुल बीस हजार से अधिक महिला अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए आमंत्रित किया गया है. प्रतिदिन लगभग एक हजार से अधिक महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो रही हैं. परीक्षा में लान्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक, दौड़ एवं चिकित्सकीय जांच जैसी प्रक्रियाएं सम्मिलित हैं. डीएम के अचानक पहुंचने से उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों में ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ. इन्होंने मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भेदभाव की शिकायत नहीं आनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) अरुण कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनु कुमारी और एसडीसी अमन आनंद सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
लगाये गये हैं सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस
बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिन्हें जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है. इसके अलावा वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये हैं, जो मैदान में अभ्यर्थियों की प्रवेश से लेकर दौड़ तक की हर गतिविधि रिकार्ड कर रहे हैं. बताया गया कि दक्षता परीक्षा के लिए आधुनिक तकनीक यथा आरएफआइडी तकनीक, लेजर मेजरमेंट का इस्तेमाल कराया जा रहा है.
एक अभ्यर्थी से पांच बार ली रही बायोमेट्रिक
होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थियों को पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार बायोमेट्रिक हाजिरी ली जा रही है. सबसे पहले मैदान में प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक हाजिरी ली जा रही है. इसके बाद रनिंग के बाद साथ ही हाइ जंप, लाॅन्ग जंप, गोला फेंक एवं मेडिकल के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी अभ्यर्थी से ली जा रही है.
शारीरिक सक्षमता जांच में 670 महिला अभ्यर्थी हुईं सफल
इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा प्रेम चंद ने बताया कि वैशाली जिला के लिए कुल 476 गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु पुलिस केंद्र, हाजीपुर में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है. इस दौरान सोमवार को दौड़ परीक्षा हेतु 14 सौ महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिसमें से मात्र 968 अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन कराया गया. इस तरह 968 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया, जिसमें से 899 अभ्यर्थी दौड़ में सफल पाये गए. दौड़ में सफल 899 अभ्यर्थियों को ऊंचाई माप कराया गया, जिसमें से 145 अभ्यर्थी ऊंचाई मापदंड को पूरा नहीं करने के कारण असफल पाईं गयी. इसके बाद 84 अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल पाई गई. इस तरह से मंगलवार को कुल 670 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाई गई. सफल एवं असफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं परीक्षा फल सील कर कोषागार में सुरक्षित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है